दो बाईकों कि आमने सामने टक्कर में चार गम्भीर रूप से घायल
वैनी /सोनभद्र(राजन गुप्ता) रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी करही मोड़ के पास शाम 05 बजे के लगभग दो बाईकों कि आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें एक बाईक खलियारी बाजार से जा रही थी और दुसरा पिकनिक मनाकर वापस आ रहा था कि तेनुआ मोड़ पर दोनों बाईकों में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाईकों पर दो, दो लोग बैठे थे जिसमें सभी लोग घायल हो गए, जिसमें दो लोगों कि स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बताया गया कि एक बाईक पर रायपुर थाना क्षेत्र के पंडरी गांव निवासी बाबूलाल यादव पिता राम अवध यादव और उसके साथी धर्मपाल जिसमे बाबूलाल यादव कि स्थिति गंभीर थी, दुसरी बाईक पर सवार बिहार के चेनपुरा गांव के निवासी थे, दोनों गम्भीर स्थिति में थे सब की अपना नाम भी नहीं बता पाए। ग्रामीणों के सुचना पर 112 नम्बर पुलिस पहुंची और स्थिति गंभीर देखते हुए 108 नंबर डॉयल कर बुलाया गया और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में भर्ती कराया गया। लेकिन उसमें दो कि स्थिति गंभीर सिख डॉक्टर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया



