अवैध देसी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
बभनी /सोनभद्र(अजीत पांडेय)
बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन गुरुवार को बकुलिया तिराहे से अवैध देसी शराब के साथ 62 पाउच के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बभनी पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन गुरुवार को सुबह बकुलिया मोड़ तिराहे के पास से ठेके की अवैध देसी शराब की 62 पाउच वाह औरेंज का परिवहन करते हुए बभनी पुलिस ने गिरफ्तार किया।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बभनी कमलेश पाल ने बताया कि दिन गुरुवार को सूचना मिलने पर बकुलिया मोड़ तिराहे पर चौना गांव निवासी शुभम जायसवाल उर्फ विश्वास पुत्र अनिल जायसवाल उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।उसके पास से फर्द बरामदगी के आधार पर 60 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बभनी कमलेश पाल, सब इंस्पेक्टर मक्खन लाल , हेड कांस्टेबल विनोद कुमार मौर्य , कांस्टेबल सुनील कुमार मौजूद रहे


