सोनभद्र

अवैध देसी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

बभनी /सोनभद्र(अजीत पांडेय)

बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन गुरुवार को बकुलिया तिराहे से अवैध देसी शराब के साथ 62 पाउच के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बभनी पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन गुरुवार को सुबह बकुलिया मोड़ तिराहे के पास से ठेके की अवैध देसी शराब की 62 पाउच वाह औरेंज का परिवहन करते हुए बभनी पुलिस ने गिरफ्तार किया।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बभनी कमलेश पाल ने बताया कि दिन गुरुवार को सूचना मिलने पर बकुलिया मोड़ तिराहे पर चौना गांव निवासी शुभम जायसवाल उर्फ विश्वास पुत्र अनिल जायसवाल उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।उसके पास से फर्द बरामदगी के आधार पर 60 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बभनी कमलेश पाल, सब इंस्पेक्टर मक्खन लाल , हेड कांस्टेबल विनोद कुमार मौर्य , कांस्टेबल सुनील कुमार मौजूद रहे

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया
Download App