नववर्ष पर सैलानियों से गुलजार रहे क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट

म्योरपुर /सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को म्योरपुर क्षेत्र के प्रमुख पिकनिक स्पॉट सैलानियों से गुलजार रहे। छुट्टी और मौसम की अनुकूलता का लाभ उठाते हुए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार व मित्रों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे। खासकर खन्ता और लाइरा पिकनिक स्पॉट पर दिनभर रौनक बनी रही।
खन्ता पिकनिक स्पॉट पर सुबह से ही सैलानियों का आना-जाना शुरू हो गया था। रिहन्द जलाशय के किनारे बसे इस रमणीय स्थल पर सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचे। लोगों ने परिवार के साथ बैठकर पिकनिक मनाई, वहीं कई सैलानियों ने रिहन्द जलाशय में नाव की सवारी का भी आनंद लिया। बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। हालांकि जलस्तर बढ़ने के कारण खन्ता पिकनिक स्पॉट का आधे से अधिक हिस्सा जलमग्न था, इसके बावजूद सैलानियों की भारी भीड़ जमी रही।
इसी तरह लाइरा पिकनिक स्पॉट पर भी नववर्ष के

मौके पर चहल-पहल बनी रही। यहां भी परिवारों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्राकृतिक वातावरण के बीच समय बिताया। पहाड़ों, जंगलों और शांत वातावरण के कारण लोग देर शाम तक पिकनिक स्पॉट पर जमे रहे।
नववर्ष के अवसर पर क्षेत्र के सभी प्रमुख पिकनिक स्थलों पर चहल-पहल से स्थानीय दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को भी लाभ मिला। खानपान और अन्य सामग्री की दुकानों पर भी अच्छी भीड़ देखी गई। कुल मिलाकर नववर्ष के मौके पर म्योरपुर क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट सैलानियों से गुलजार रहे और लोगों ने नए साल की शुरुआत खुशियों और उल्लास के साथ की।मंदिरों में महिलाओं की भीड़ सबसे अधिक देखी गई। समाज सेवी पंकज मिश्रा, जमुना यादव, विनीत कुमार, आरव अग्रहरि, बृजेश यादव, आदि ने जिला प्रशासन से पिकनिक स्पॉट के सुंदरी करण की मांग उठाई है।


