सोनभद्र

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव में मंगलवार शाम करीब 7 बजे बीजपुर–मुर्धवा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सौरभ अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में उसने दिनेश की बाइक से लिफ्ट ली थी। जैसे ही दोनों देवरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ दुद्धी राजेश राय एवं म्योरपुर थाना प्रभारी राम दरस राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल दिनेश का उपचार अस्पताल में जारी है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में मृतक के परिजन और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। महिलाओं की चीख-पुकार से अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया और माहौल गमगीन हो गया।

घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में छानबीन की जा रही है। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए मार्ग जाम करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंचे सीओ दुद्धी राजेश राय और थाना प्रभारी राम दरस राम के समझाने-बुझाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार कार चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया
Download App