किसानों का धान प्रतिबीघा 15 कुंटल की खरीद हो मिलरों के धान खरीद के पूर्व स्टॉक की जांच हो – धर्मवीर तिवारी

सोनभद्र किसानों का धान प्रतिबीघा 15 कुंटल की खरीद हो मिलरों के धान खरीद के पूर्व स्टॉक की जांच हो
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डा धर्मवीर तिवारी ने जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मनानीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक पत्र भेजकर जनपद सोनभद्र के अन्नदाताओं की गंभीर समस्या को ध्यान आकृस्ट कराते हुऎ करवाई की मांग किया है।
डा धर्मवीर तिवारी ने कहा की सोनभद्र के अन्नदाता किसानों के साथ अन्याय करते हुऎ यहां के ए आर कोऑपरेटिव, डिप्टी आर ऍम ओ ने शासन की को गलत रिपोर्ट भेजकर यहां के अन्नदाताओं का भारी नुकसान किया है सोंनभद्र के किसानों के साथ अन्याय करते हुऎ प्रतिबीघा 10 कुंटल की खरीद की जा रही है जबकी बगल के जनपद चंदौली में 15 कुंतल इन अधिकारियों और मिलरों की मिलीभगत से किसान कम दामों में अपने अनाज को बेचने के लिए मजबूर है जबकी धान खरीद के पूर्व अगर मिलरों का स्टॉक चेक किया जाए और धान खरीद शुरू होने के बाद का स्टॉक चेक किया जाए तो बड़े पैमाने पर यह भ्रष्टाचार ऊजागर हो जाएगा भाजपा की सरकर में अन्नदाताओं किसानों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा हमारी सरकार अन्नदाताओं को खुशहाल बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है जिसमें अधिकारियों के द्वारा अन्नदाताओं को जनबुझकर परेशान किया जा रहा है सरकार की छवि धूमिल की जा रही है सोनभद्र के सर्वे एजेंसी के द्वारा बिना स्थलीय निरीक्षण किए सर्वे करके रिपोर्ट दी गई किसानों के अंश निर्धारण में भारी पैमाने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसान तहसील में चक्कर काट रहा है लेकिन उसके अंश का निर्धारण नहीं हो पा रहा है सर्वे की गड़बड़ी के करण किसान जब ऑनलाइन कराने जा रहा है तो जितना उसका जमीन है उतना ना होकर अगर उसने किसी एक अंश को बेचा है तो वही अंश केवल रजिस्ट्रेशन के लिए मान्य हो रहा है जिस कारण किसान अपना धान नहीं बेच पा रहा है ईस ममले की उच्च स्तरी जांच कराई जाए किसानों का हाईब्रिड का मोटा अनाज खरीदा जाए और मिलरों द्वारा कम पैसे में खरीद किए जा रहे किसानों के धान के मामले की जांच कराकर कड़ी करवाई की जाए ऐसे ए आर कोऑपरेटिव और डिप्टी आर ऍम ओ पर कड़ी कारवाई की जाए। इस अवसर पर अरविंद पांडेय, जय शंकर देव, राम नारायण, सुरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।



