सोनभद्र

इंजानी से एनटीपीसी बीजपुर तक जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग, ब्लॉक प्रमुख ने सौंपा ज्ञापन

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
सोनभद्र जनपद के म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत इंजानी (बकरिहवा मोड़) से एनटीपीसी बीजपुर तक करीब 25 किलोमीटर लंबी सड़क की हालत पिछले चार वर्षों से अत्यंत दयनीय बनी हुई है। सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी गंभीर समस्या को लेकर म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने मंगलवार को लखनऊ पहुंचकर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सड़क के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की।
ब्लॉक प्रमुख ने ज्ञापन में बताया कि उक्त मार्ग म्योरपुर क्षेत्र का प्रमुख संपर्क मार्ग है, जिससे होकर ग्रामीणों का आवागमन, एनटीपीसी बीजपुर तक आवाजाही तथा रोजमर्रा की गतिविधियां संचालित होती हैं। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो जाने के कारण आए दिन दोपहिया व चारपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिनमें अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है। बरसात के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है, जिससे सड़क पर चलना जोखिम भरा बन गया है।
उन्होंने बताया कि सड़क की खराब हालत के चलते इस मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, स्कूली बच्चों, कामकाजी लोगों और ग्रामीणों को आवागमन में अत्यधिक विलंब झेलना पड़ रहा है। लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण क्षेत्र में असंतोष और भय का माहौल व्याप्त है।
ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने मुख्यमंत्री से जनहित और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंजानी (बकरिहवा मोड़) से एनटीपीसी बीजपुर तक की सड़क के शीघ्र नवीनीकरण/पुनर्निर्माण के लिए संबंधित विभाग को निर्देश देने का अनुरोध किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शासन स्तर पर शीघ्र कार्रवाई होने से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया
Download App