सोनभद्र
घोरावल के नये बने एसएचओ विनोद यादव के बोल ला एंड आर्डर बिगाड़ने वाले होंगे सलाखों के पीछे

सोनभद्र घोरावल के नये बने एसएचओ विनोद यादव के बोल ला एंड आर्डर बिगाड़ने वाले होंगे सलाखों के पीछे।
विनोद यादव इससे पहले ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक पीआरओ रह चुके हैं। सोनभद्र से पहले विनोद यादव भदोही सहित चंदौली के कई थानो पे थानाध्यक्ष रह चुके है। विनोद यादव मउ निवासी है।
उन्होने बातचीत मे कहा के घोरावल की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है। घोरावल परिक्षेत्र में यदि कही भी कोई भी अवैध कार्य में लिप्त होगा तो उसे बख्शा नही जायेगा।



