आशा कार्यकत्रियों ने अपनी मांग को लेकर जताया विरोध
दुद्धी। स्थानीय नगर के सीएचसी परिसर में ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताया। आशा बहुओं ने कहा कि नियमित मानदेय दिया जाए और कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए आशाओं को दुर्घटना पर 20 लख रुपए का मुआवजा दिया जाए यदि कारण और शासन का मृत्यु होती है तो आशा के घर के सदस्य की वरीयता दी जाए। 31 अक्टूबर 2025 तक वाहनों का संपूर्ण मांगे नहीं मानी गई तो उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में 1 नवंबर 2025 से समस्त कार्य का बहिष्कार करते हुए अपने-अपने ब्लॉक एवं सीएचसी पीएचसी पर कलम बंद हड़ताल करेंगे। 15 नवंबर 2025 को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे 17 नवंबर 2025 को जंतर मंतर पर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की होगी। इस अवसर पर रेखा तारा सुनैना सुनीता संगीता बिंदु निर्मला मंजू चंदा राधिका गीता मंत्री शांति किरण सविता आदि मौजूद रहे।


