मिशन शक्ति के तहत छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली

दुद्धी। जीजीआईसी में शनिवार को मिशन शक्ति 05 के तहत छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली। कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ राजेश कुमार रॉय जीजीआईसी प्रिंसिपल डॉ ऋतिका श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया। छात्राओं की साइकिल रैली राजकीय बालिका इंटर कालेज से निकलकर श्री संकट मोचन मंदिर, तहसील मोड़, रामनगर तिराहा होते हुए रामनगर रेलवे गेट से पुनः वापस होते हुए कालेज पहुंची। कार्यक्रम के दौरान सीओ राजेश कुमार राय, महिला थानाध्यक्ष संतु सरोज ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1098 और 1076 के उपयोग पर कहा कि बालिकाएं निसंकोच शिकायत दर्ज करा सकती हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 के बारे में बताया और छात्राओं को सतर्क रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में अर्चना, राधा, समायरा खान, आरती, मंजू, रुमन, अंजली, पुष्पा, प्रीति सोनी छात्राएं मौजूद रहीं।



