दरमा घाटी में पलटी पिकप, दर्जनों लोग घायल

वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) रायपुर थाना क्षेत्र के दरमा बनसती घाट में रविवार को करीब दस बजे बिहार से आ रही पिकअप पलट जाने से दर्जनों लोग घायल हो गए। आनन फानन में कुछ ग्रामीणों की मदद से सबको बाहर निकाला गया। मौके पर कोई सुविधा नहीं मिल पाईं तो परिजनों ने खलियारी बाजार में नीजी अस्पताल में इलाज करा रहे है। पिकअप में सवार महिला 55 वर्षीय राधिका पत्नी रामचरन निवासी ग्राम अमृतपुर थाना नौगढ़ जिला चन्दौली की रहने वाली ने बताया कि हम अपने बहन के पास खटखरी गई थी मिलने। वापस आते समय दरमा घाटी में पिकअप पिछे जाने लगी और अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी। जिसमें सवार दर्जनों पुरुष महिलाएं बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज खलियारी नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रायपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शुर्यभान ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहूंचकर जानकारी ली है पिकअप को जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया है, कुछ लोगों को हल्की चोट आई है जो अपने हिसाब से इलाज करवा रहे है। इस घटना को ध्यान में रखा जाए तो हर दिन बिहार के दर्जनों गांवों से करीब पचासो पिकअप का आना जाना लगा रहता है और प्रतिदिन बिहार की तरह उपर नीचे अगल बगल पीछे सवारी भरकर आते जाते रहते हैं। इसके बावजूद पुलिस की कारवाई बहुत ही निष्क्रिय दिखाई देता हैं।



