सोनभद्र
पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर व्यापारियों के साथ किया बैठक

दुद्धी। शुक्रवार की देर शाम कोतवाली परिसर में अपराध पर नियंत्रण व यातायात हेतु व्यापारी कोतवाली पुलिस की मदद करें। सीओ राजेश कुमार रॉय कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें सीसीटीवी कैमरे लगवाकर सतर्क रहने की अपील की। व्यापारियों ने भी इस प्रयास की सराहना की। बैठक में उन्होंने व्यापारियों से सतर्कता बरतने की अपील की। कहा कि अपने प्रतिष्ठान में कैमरा अवश्य लगवाएं। पैसा साथ लेकर चलने पर इसकी निगरानी करें। पुलिस का सहयोग करें और पुलिस का सहयोग लें। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल, महामंत्री यशवंत मौर्य, मिथिलेश जायसवाल सहीत अन्य लोग मौजूद रहे।


