दुद्धी, सोनभद्र। रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता है। जरूरत के समय किसी को रक्त देकर उसकी जान बचाना बहुत बड़ा कार्य है। मलदेवा गांव के अवधेश प्रजापति ने रक्तदान कर एक बुजुर्ग महिला चंपा देवी 65 पत्नी शिव शंकर यादव निवासी केवाल के जीवन को बचाने का कार्य किया। डोनर अवधेश प्रजापति ने ब्लड के लिए दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर तुरंत रक्तदान किया और 2.4 ग्राम हीमोग्लोबिन कम महिला को डोनेट कर जान बचाया। बताते चलें की 65 वर्षीय वृद्ध महिला को हीमोग्लोबिन ढाई ग्राम हो गया था। जिसके वजह से परिवार के परिजन परेशान थे। जानकारी मिलते ही अवधेश प्रजापति ने ब्लड डोनेट किया। इस अवसर पर विकास अग्रहरि, अफसार रजा, रामबाबू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)