दुद्धी, सोनभद्र। रविवार को जीआईसी में शिव नादर फाउंडेशन द्वारा दुद्धी एवं बभनी ब्लॉक के बेसिक शिक्षा परिषद के छात्रों का सीतापुर के आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए बच्चों ने परीक्षा दिया। प्रथम पाली में बालिका वर्ग के कुल 287 में 196 छात्र उपस्थित रहे। 91 बालिका अनुपस्थिति रहीं। द्वितीय पाली में बालक वर्ग के कुल 287 में 207 बच्चों ने परीक्षा दिया। 80 बच्चे अनुपस्थिति रहे। प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह ने बताया कि शिव नादर फाउंडेशन द्वारा आयोजित परीक्षाओं में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा को सम्पन्न कराया गया है। फाउंडेशन के पर्यवेक्षक डॉ श्रीराम शास्त्री द्वारा आयोजित परीक्षा को लेकर सहयोग किया है। इस दौरान रामरक्षा सिंह, अभिजीत त्रिपाठी, धनन्जय कुमार, मु0 शेख हासिम, राम कीर्ति, महेश कुमार, ब्रजेश कुमार, आशीष त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश आनंद कुमार, रेहान सहित अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे।
आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए बच्चों की परीक्षा सम्पन्न
Published on: