दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में आईटीआई कालेज के पीछे 11 केवीए का करीब एक किमी दूर तक 11 खंभे के तार को चोर काटकर चुरा ले गए। एसडीओ दुद्धी और अवर अभियंता सब स्टेशन डूमरडीहा ने उक्त घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दिया है।
डूमरडीहा सब स्टेशन क्षेत्र के धनौरा गांव में आईटीआई कालेज के ठीक पीछे से 11 केवीए बोल्टेज से धनौरा गांव के जपला व बगबियानी टोला शनिवार की शाम चार बजे से ही अंधेरे में है। रविवार की सुबह बिजली विभाग के अधिकारियों को तार चोरी होने की घटना सुनते ही खलबली मच गई। एसडीओ तीरथ राज अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बिजली कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुँच कर देखा तो 11 खम्बे के तार काटकर चोरी हुई मिली। एसडीओ तीरथ राज व अवर अभियंता ने उक्त घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दिया। कोतवाल मनोज कुमार सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज महेंद्र प्रताप सिंह एसआई श्यामलाल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ किया। मौके का निरीक्षण करने के बाद करीब 1000 मीटर तार चोरी होने की जानकारी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को शाम चार बजे बिजली कटी थी। उसके बाद नही आई तो गेंहू में सिंचाई के लिए लोग बिजली विभाग से सम्पर्क किया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने देखा कि एक किमी तक तार काट कर चोर चुरा ले गए है। एसडीओ तीरथ राज ने बताया कि धनौरा के आईटीआई के पीछे से जंगल से होकर जपला व बगबियानी बिजली के तार गई हुई है। उसी बीच जंगल मे 11 खम्भे के करीब एक किमी दूर तक का तार काटकर चोरी की गई है। उक्त घटना की जांच विभाग द्वारा किया जा रहा है। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है।
कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। बिजली विभाग द्वारा तहरीर मिली है। पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही में जुट गई है। विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ गांव में पूछताछ कर पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोरी करने वाले चोरों को पुलिस पकड़कर जेल भेजेगी।
11 खंभों का तार चोर उड़ाए, बिजली विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
Published on: