---Advertisement---

25 नवम्बर को होगा दुद्धी में देश के नामचीन कवियों और शायरों का जमावड़ा

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

राज्यमंत्री दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ होंगे कवि सम्मेलन व मुशायरा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

राष्ट्रीय कवि बिहारी लाल अम्बर, इलेश अवस्थी, प्रीति पांडेय, दमदार वाराणसी, गौरव चौहान और कैशर परवेज होंगे आकर्षक का केंद्र

दुद्धी, सोनभद्र। राष्ट्रव्यापी कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत दुद्धी का ऐतिहासिक 39 वां कवि सम्मेलन एवं मुशायरा इस साल 25 नवम्बर को होने जा रहा है। वर्ष भर श्रोताओं को इंतजार कराने वाली कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में देश के नई नामी गिरामी कवियों एवं शायरों को आमंत्रित किया गया है। कौमी एकता समिति के मुख्य संरक्षक रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि 25 नवंबर को तहसील परिसर में परंपरागत रूप से आयोजित की जाने वाली इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर मिश्र होंगे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता श्रवण सिंह गोंड करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल जी, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी प्रान्त रमेश मिश्रा और नगर चैयरमैन कमलेश मोहन मौजूद रहेंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी ने बताया कि बुद्धिजीवी वर्ग के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों में हास्य व्यंग के राष्ट्रीय कवि वाराणसी निवासी दमदार बनारसी, आगरा के एलेश अवस्थी, प्रयागराज के बिहारीलाल अम्बर, इटावा के गौरव चौहान, प्रतापगढ़ से गीत गंधर्व की कवियत्री प्रीति पांडेय, देवरिया से गीतकार मनमोहन मिश्रा, संत रविदास नगर से शायर कैशर परवेज व तथा जनपद के अनपरा से वीर रस के कवि कमलेश राजहंस के आने की संस्तुति मिल चुकी है।
आयोजन समिति के सचिव डॉ के0के0 चौरसिया ने बताया कि कौमी एकता सप्ताह भारत में सांप्रदायिक सद्भाव और विविधता में एकता के मूल्यों को बढ़ावा देने और सुदृढ़ करने के लिए मनाया जाता है। कोषाध्यक्ष मदन मोहन तिवारी ने बताया कि दुद्धी में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का यह 39वां अनुवर्तन है। उन्होंने सभी सुधीजनों से इस ऐतिहासिक क्षण का भागीदार बनकर, मानस कवियों द्वारा प्रस्तुत देश विदेश की गतिविधियों, राजनैतिक हलचल समेत हास्य व्यंग्य आदि पर आधारित बेहतरीन प्रसंग से लुत्फ़नदोज होने की अपील की है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
मधुबन में जनजातीय गौरव दिवस पर नशा मुक्ति के लिए ग्रामीणों ने किया संकल्प ई-एमएम पपत्र का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की तैयारी कर रहा सोनभद्र का खनन विभाग- धर्मवीर तिवारी 25 नवम्बर को होगा दुद्धी में देश के नामचीन कवियों और शायरों का जमावड़ा सच्चाई को झूठ के अंबार के साथ फेंटकर मीडिया परोस रहीं खबरें-शुभम मोदनवाल श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा ऊर्जान्चल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की नाराजगी के बाद 7 वर्ष पुराने गाड़ी परिचालन पे रोक सम्बन्धी पाबंदी हट... विशाल कलश शोभा यात्रा के साथ श्रीमद भागवत महापुराण कथा आरम्भ रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर स्त्री शक्ति दिवस के रूप में निकली भव्य शोभायात्रा युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न गौरव दिवस के रूप में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती
Download App