सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) खनन विभाग बड़े व्यवसायियों को लाभ देने के लिए नियम को ताख पर रखकर काम कर रहा है। यह खनन विभाग द्वारा जारी एक टेंडर में स्पष्ट हो गया। जिस तरह से खनन विभाग छोटे छोटे ब्लाग को खत्म कर बड़े ब्लाग बनाकर टेंडर देने की फिराक में है, उससे परमिट की कालाबाजारी बढ़ेगी और खनन के रेट में भी जबरदस्त उछाल आएगा। जबकि पूर्व के अधिकारी छोटे छोटे ब्लागों को ज्यादा प्रोत्साहित करते थे ताकि कालाबाजारी पर लगाम लग सके उक्त बाते बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कही उन्होंने खनन विभाग पर आरोप लगाया है की 18 नवम्बर 2024 को निकाले गए टेंडर का हवाला देते हुए कहा कि विभाग कैसे बड़े व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को ताख पर रख दे रहा है। कहा कि बिल्ली मारकुडी में सड़क किनारे पड़े डोलो स्टोन व गिट्टी जो अवैध रूप से पड़ी है, उसकी ई-निविदा 18 नवम्बर 2024 को पोर्टल के माध्यम से निकाली गई है। जिसका रेट 160 रूपए धनमीटर रखा गया है।जबकि मौके पर भस्सी व हाफ इंच पड़ा हुआ है।जिसका रायल्टी रेट लगभग अत्यधिक 100 रुपये होता है। टेंडर दर्शाता है कि कैसे छोटे व्यापारियों को खत्म किया जा रहा है सिर्फ बडे व्यसाईयो को देने के मनमाना ई टेंडर निकाला गया है इस टेंडर से उत्पन्न हो रहे दुर्व्यवस्था एंव भष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होने जिलाधिकारी से तत्काल उक्त ई टेंडर निरस्त कराने की मांग की है। जिससे भष्टाचार के साथ खनिज पदार्थ के तेजी से बढ़ रहे मूल्यों पर रोक लगा सके।
ई-एमएम पपत्र का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की तैयारी कर रहा सोनभद्र का खनन विभाग- धर्मवीर तिवारी
Published on: