दुद्धी, सोनभद्र। जनसंख्या नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निर्धारित दुद्धी ब्लाक के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस लिया है। नवंबर से मार्च तक चलने वाले ऑपरेशन सीजन में दुद्धी को 850 महिला और 50 पुरुष बंध्याकरण का लक्ष्य जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आयोजित प्रथम नसबंदी शिविर में 5 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया। केंद्र अधीक्षक व सर्जन डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि 6 नसबंदी की इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण किया गया, जिसमें जांच के उपरांत एक महिला को प्रयोगशाला प्राविधिक सीता राम ने अयोग्य करार दे दिया गया। शेष बची 5 महिलाओं का सर्जन व सीएचसी प्रभारी डॉ शाह आलम अंसारी द्वारा सफल बंध्याकरण किया गया। नसबंदी की गई महिलाओं को उनके खान-पान के लिए सरकार द्वारा मुहैय्या कराई जाने वाली 2 हजार रुपये की धनराशि उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया। नसबंदी टीम में फार्मासिस्ट रामसागर मौर्या, बीसीपीएम सुनीता, नर्स किरन, देवंती, नंदकिशोर शर्मा आदि स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे।
नसबंदी कार्यक्रम शुरू, सीजन के पहले शिविर में 5 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण
Published on: