बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) जायसवाल समाज ऊर्जान्चल के अध्यक्ष म्योरपुर ब्लॉक के बीजपुर निवासी संतोष जायसवाल को सर्व वैश्य समाज मिर्ज़ापुर मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. जानकारी मिलते ही वैश्य समाज के मित्रो व कार्यकर्ताओ में शुभकामनायें प्रेषित करने की होड़ मच गई उन्होंने कहा की छोटे के क्षेत्र बीजपुर के युवा समाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहें है यह क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है निश्चित ही संतोष जायसवाल पुरे वैश्य समाज को एकजुट करने में सफल होंगे।आपको बता दें की संतोष जायसवाल राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हैं ऊर्जावान व जूझरु हैं..और क्षेत्र में एक चर्चित व्यक्ति हैं |
इस अवसर पर संतोष जायसवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन भाई व प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कौशल का धन्यवाद करते हुवे कहा की जो जिम्मेदारी मिली हैं उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुवे वैश्य समाज के विभिन्न जातियों वर्गो को एक सूत्र में बाँधने का प्रयास करेंगे तथा दो माह में विभिन्न जनपदों में कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा और वैश्य बनिया समाज के राजनैतिक समाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए सभी वैश्य जातियों को मिलकर कार्य करना होगा।