बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) बीजपुर उपकेंद्र से सम्बद्ध विद्युत उपभोक्ताओं के लिए कल 12नवम्बर को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक राय कालोनी उपकेन्द्र पर विद्युत बिल कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें विद्युत बिल सम्बन्धित सभी समस्याओं का निराकरण विद्युत बिल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी है तो सही किया जायेगा कैम्प में उपस्थित होने के लिए उपभोक्ताओं को मीटर नम्बर पुराना या नया कनेक्शन या खाता संख्या एक मिनट का रनिंग मीटर विडियो अवश्य लेकर ही कैम्प में आए अन्यथा लाभ से वंचित रह जायेंगे। इसबाबत जेई बिहारी लाल ने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि पहले आए और समस्या का हल पहले पाए।कैम्प में नए कनेक्शन के लेने का भी लोग लाभ ले सकेंगे।
कल 12 नवम्बर को राय कालोनी बीजपुर में लगेगा बिजली बिल सुधार एवं बकाया जमा कैम्प
Published on: