रेणुकूट सोनभद्र(रामकुमार गुप्ता) हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग मुरधावा के पास आज सुबह- करीब 5:00 बजे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई जिसकी पहचान तविता स्मिथ पत्नी मालवेल स्मिथ उम्र 40 वर्ष पता हिंडालको कॉलोनी सेकेंड प्लांट N टाईप के रूप में हुई स्थानी लोगों ने बताया कि यह महिला काफी देर से रेलवे ट्रैक के पास घूम रही थी ट्रेन का इंतजार कर रही थी जैसे ही ट्रेन की आवाज सुनी और रेलवे लाइन की तरफ चल पड़ी तभी रेणुकूट साइड से जोगीडीह की ओर जा रही ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। तभी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को फोन किए जाने पर मौके पर पहुंची रेणुकूट पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी ।
हाईटेक रेलवे क्रसिंग के पास ट्रेन के चपेट मे आने से महिला की मौत।
Published on: