---Advertisement---

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया सीएचसी का निरीक्षण

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

एक वार्ड ब्वाय, एक आया पर संचालित हो रहे अस्पताल की ली डिमांड लेटर

वार्ड व लेबर रूम व्यवस्था पर जताया संतोष, स्टाफ नियुक्ति कराने का आश्वासन
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वृहस्पतिवार को महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में फैली गंदगी पर गहरी नाराजगी व्यक्त कीं। मरीज व उनके तीमारदारों से अस्पताल में मिलने वाली दवा सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधा की भी जानकारी लीं। मौके पर मौजूद केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि एक वार्ड ब्वाय और एक आया के सहारे 30 बेड के अस्पताल का संचालन करना मुश्किल हो रहा है। दो स्थाई सफाईकर्मी हैं जिसमें एक पोस्टमार्टम में व्यस्त रहता है और दूसरे का एक्सीडेंट होकर ट्रामा सेंटर में भर्ती है। संविदा पर सफाईकर्मियों को नियुक्त कर काम कराया जा रहा है। अधीक्षक द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति हेतु पहले से ही पत्र भेजने की बात बताई गई। महिला आयोग की सदस्य ने डिमांड लेटर की एक प्रति लेकर जल्द ही स्वास्थ्यकर्मियों के नियुक्ति कराने का आश्वासन दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जनपद के बॉर्डर सीमा पर स्थित दुद्धी सीएचसी में आमजन को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने के उद्देश्य से दौरा है। सीमित संसाधनों और स्टाफ की कमी के बावजूद अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। इन जरूरतों को पुरा कर दिया जाय तो चिकित्सा सेवा सुविधा और अधिक गतिशील बन जाएगी। स्टाफ की कमी को शासन को अवगत करा जल्द ही नियुक्ति कराने का प्रयास रहेगा। इस अवसर पर प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती कुमारी, रोमी पाठक, दीपिका सिंह, बीपीएम संदीप सिंह, कस्बा इंचार्ज एमपी सिंह, महिला दरोगा सविता सरोज, संतु सरोज, शेषमणि दुबे सहित सीएचसी स्टाफ उपस्थित थे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
एसबीए चुनाव: कुल 31 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल बावली में गिरकर एक व्यक्ति की हुई मौत मचा हड़कंप दुद्धी के 58 प्रधान और 218 स्कूल के अध्यापकों ने लिया प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाने का प्रण प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनने की ओर अमौली, हर घर से शुरू हुआ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान पंखे से लटका युवक का मिला शव अनपरा पुलिस जाँच मे जुटी चोपन गांव सिंदुरिया मेश्री राम लीला का भगवान श्री राम जी के मुकुट पूजन से हुआ शुभारंभ आरटीओ टीम वसूली में मस्त ट्रांसपोर्टर पस्त शासन बेखबर एसबीए चुनाव: 10 दिसंबर से मिलेगा पर्चा, 11 और 12 दिसंबर को होगा पर्चा दाखिला दिशिता महिला मंडल रेनुसागर ने किया दो दिवसीय शरद मेला का भव्य आयोजन बेकाबू डीजल टैंकर पलटा, रेस्क्यू कर 18 घंटे बाद चालक निकला
Download App