---Advertisement---

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया सीएचसी का निरीक्षण

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

एक वार्ड ब्वाय, एक आया पर संचालित हो रहे अस्पताल की ली डिमांड लेटर

वार्ड व लेबर रूम व्यवस्था पर जताया संतोष, स्टाफ नियुक्ति कराने का आश्वासन
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वृहस्पतिवार को महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में फैली गंदगी पर गहरी नाराजगी व्यक्त कीं। मरीज व उनके तीमारदारों से अस्पताल में मिलने वाली दवा सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधा की भी जानकारी लीं। मौके पर मौजूद केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि एक वार्ड ब्वाय और एक आया के सहारे 30 बेड के अस्पताल का संचालन करना मुश्किल हो रहा है। दो स्थाई सफाईकर्मी हैं जिसमें एक पोस्टमार्टम में व्यस्त रहता है और दूसरे का एक्सीडेंट होकर ट्रामा सेंटर में भर्ती है। संविदा पर सफाईकर्मियों को नियुक्त कर काम कराया जा रहा है। अधीक्षक द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति हेतु पहले से ही पत्र भेजने की बात बताई गई। महिला आयोग की सदस्य ने डिमांड लेटर की एक प्रति लेकर जल्द ही स्वास्थ्यकर्मियों के नियुक्ति कराने का आश्वासन दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जनपद के बॉर्डर सीमा पर स्थित दुद्धी सीएचसी में आमजन को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने के उद्देश्य से दौरा है। सीमित संसाधनों और स्टाफ की कमी के बावजूद अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। इन जरूरतों को पुरा कर दिया जाय तो चिकित्सा सेवा सुविधा और अधिक गतिशील बन जाएगी। स्टाफ की कमी को शासन को अवगत करा जल्द ही नियुक्ति कराने का प्रयास रहेगा। इस अवसर पर प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती कुमारी, रोमी पाठक, दीपिका सिंह, बीपीएम संदीप सिंह, कस्बा इंचार्ज एमपी सिंह, महिला दरोगा सविता सरोज, संतु सरोज, शेषमणि दुबे सहित सीएचसी स्टाफ उपस्थित थे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक
Download App