सोनभद्र

उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ संपन्न हुआ चार दिनों के आस्था का महापर्व छठ

Click Now

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन शुक्रवार की सुबह न्याय पंचायत जरहा के दुदहिया मंदिर,बीजपुर बाजार, अजीरेश्वर धाम जरहा,डोडहर,लेक पार्क ,सिरसोती आदि जगहों पर नदी, तालाबों, नहरों पर बने घाटों पर जाकर व्रतियों ने उगते सूर्य देव को अर्घ्‍य दिया और छठी मैया की पूजा के साथ यह महापर्व संपन्न हो गया। सभी ब्रतीयो और उनके परिवार ने छठ पर्व पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया। रात भर छठ घाट पर देवी जागरण ,भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसी क्रम में दुदहिया मंदिर के प्रांगण में भव्य देवी जागरण का हुआ

जिसमें मुख्य यजमान के रूप में सपत्नी रामचरित्र पनिका ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर के जागरण का शुरुआत कराया। इसके बाद मा जगदम्बा जागरण ग्रुप के कलाकार भोला वर्मा,प्रियंका श्रीवास्तव, ऑर्गन पर कपूर चंद,अरविंद, पैड पर ललित ने कार्यक्रम के शुरुवात से शमा बांध दिया रात भर भक्तो को भक्ति गीतों और झांकी के माध्यम से भक्ति में लीन कर दिया। छठ पर्व के चौथे एवं अंतिम दिन तड़के ही उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए व्रती और उनके परिजन कमर तक पानी में डूबे हुए और पूजा सामग्रियों से भरे सूप हाथों में लिए व्रतियों ने भगवान भास्कर को पूरी श्रद्धा सूर्य को आखिरी अर्घ्‍य देने के साथ ही व्रतियों ने व्रत का समापन किया। छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और इसी के साथ ही व्रत और उपवास का चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपन्न हो गया।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन भी छठ घाट पर मुस्तैदी के साथ खड़ा रहा।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा मय फोर्स पूरी रात क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आए। श्री मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सभी छठ घाटों पर तैनात कर दिया गया था और रात भर मैं खुद पूरे क्षेत्र की छत घाटों पर नजर रखा था।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सोनभद्र मे थाना परिसर मे आकाशीय बिजली गिरा दो पुलिसकर्मी घायल शक्तिनगर मे चोर गिरोह ने ठेकेदार पर डंडे राड से किया हमला गाड़ी के तोड़े शीशे पुलिस जाच मे जुटी बीजपुर-रेनुकूट मार्ग पर बस पलटी,8 यात्री अस्पताल में भर्ती,सभी खतरे से बाहर मृत मिला जंगली सुअर,पोस्टमार्टम के बाद दफनाया वन विभाग की टीम ने फरार चल रहे 4 आरोपी को म्योरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार एडिशनल एसपी ने शक्तिनगर थाना का किया अर्दली रूम विवेचना का निस्तारण हेतु दिया दिशा निर्देश सर्पदंश से विवाहिता की मौत दुद्धी पुलिस ने 3 पशु तस्कर को किया गिरफ्तार 35 गोवंश बरामद म्योरपुर थाना समाधान दिवस में आए 17 मामले में 4 का हुआ निस्तारण म्योरपुर थाना समाधान दिवस में आए 17 मामले में 4 का हुआ निस्तारण
Download App