---Advertisement---

उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ संपन्न हुआ चार दिनों के आस्था का महापर्व छठ

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन शुक्रवार की सुबह न्याय पंचायत जरहा के दुदहिया मंदिर,बीजपुर बाजार, अजीरेश्वर धाम जरहा,डोडहर,लेक पार्क ,सिरसोती आदि जगहों पर नदी, तालाबों, नहरों पर बने घाटों पर जाकर व्रतियों ने उगते सूर्य देव को अर्घ्‍य दिया और छठी मैया की पूजा के साथ यह महापर्व संपन्न हो गया। सभी ब्रतीयो और उनके परिवार ने छठ पर्व पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया। रात भर छठ घाट पर देवी जागरण ,भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसी क्रम में दुदहिया मंदिर के प्रांगण में भव्य देवी जागरण का हुआ

जिसमें मुख्य यजमान के रूप में सपत्नी रामचरित्र पनिका ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर के जागरण का शुरुआत कराया। इसके बाद मा जगदम्बा जागरण ग्रुप के कलाकार भोला वर्मा,प्रियंका श्रीवास्तव, ऑर्गन पर कपूर चंद,अरविंद, पैड पर ललित ने कार्यक्रम के शुरुवात से शमा बांध दिया रात भर भक्तो को भक्ति गीतों और झांकी के माध्यम से भक्ति में लीन कर दिया। छठ पर्व के चौथे एवं अंतिम दिन तड़के ही उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए व्रती और उनके परिजन कमर तक पानी में डूबे हुए और पूजा सामग्रियों से भरे सूप हाथों में लिए व्रतियों ने भगवान भास्कर को पूरी श्रद्धा सूर्य को आखिरी अर्घ्‍य देने के साथ ही व्रतियों ने व्रत का समापन किया। छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और इसी के साथ ही व्रत और उपवास का चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपन्न हो गया।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन भी छठ घाट पर मुस्तैदी के साथ खड़ा रहा।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा मय फोर्स पूरी रात क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आए। श्री मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सभी छठ घाटों पर तैनात कर दिया गया था और रात भर मैं खुद पूरे क्षेत्र की छत घाटों पर नजर रखा था।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
खण्ड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण से विद्यालयों में मचा हड़कंप राय कालोनी में लगा बिजली बिल सुधार कैम्प,25000 रुपये बिल हुआ जमा नसबंदी कार्यक्रम शुरू, सीजन के पहले शिविर में 5 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण सोशल ऑडिट को लेकर डीडीओ ने कई कर्मचारियों को लगाई फटकार कार्तिक माह की महत्वपूर्ण तुलसी विवाह का पूजा सम्पन्न किताबों से दुश्मनी कैसे हो सकती है-लवली यादव कम्बल बाबा का कार्यक्रम निरस्त होने से मरीजों में आक्रोश यातायात जागरुकता माह के तहत अविनाश सिंह ने कैम्प लगाकर ई रिक्शा चालको का बनवाया ड्राइविंग लाइसेंस यूपी व झारखंड बॉर्डर पर पुलिस कर रही वाहनों की सघन तलाशी। संतोष जायसवाल बने सर्व वैश्य समाज विंध्याचल मंडल अध्यक्ष
Download App