दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एएनएम संघ ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध जताते हुए केंद्र अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। एएनएम संघ की महिला शोभा, नीलम द्विवेदी ने कहा कि ऑनलाइन अटेंडेंस का बहिष्कार किया गया है। शासन के निर्देश के मुताबिक 17 कार्यों पर गांव में काम किया जा रहा है। ऐसे में हम सभी एएनएम ऑनलाइन अटेंडेंस बोझ बन गया है। शासन द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एक महिला के ऊपर परिवार एवं बच्चों का भी जिम्मेदारी है। साथ-साथ राज्य की कार्य की जिम्मेदारी है। कार्यों का निर्माण करते हुए अटेंडेंस नहीं लगा पाएंगे। इस अवसर पर लालती देवी, पुष्पा गुप्ता, पूनम देवी, कु0 ममता, रीना सिंह, आरती, सीमा गुप्ता, एकता सिंह, मनोरमा, उर्मिला, सपना, ममता, कुंती, रेखा सहित अन्य महिला उपस्थित रहे। केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि आपके मांग पत्र को सम्बंधित अधिकारी को भेज दिया जाएगा।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)