बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) शासन के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की संकुल बैठक मंगलवार को जरहा न्याय पंचायत में सम्पन्न हुईं। बैठक में शासन के विभिन्न एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के निर्देशन में बैठक में ए आर पी म्योरपुर रजनीश कुमार ने टीजी, सेट मूल्यांकन, नेट मूल्यांकन, नई शिक्षा नीति, क्लास 1 से 3 तक आई पुस्तको के पठन पाठन पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने शिक्षको को शिक्षण गतिविधियों नवाचार आदि की जानकारी उपलब्ध कराया।
बैठक में जरहा न्याय पंचायत के उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने द्वारा बनाए गए टीएलएम के माध्यम से शिक्षण विधियों की भी प्रस्तुती किया गया। बैठक के बाद समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा निर्धारित समय अवधि में अपने विद्यालय के बच्चों को निपुण बनाने का शपथ लिया गया। बैठक में संकूल शिक्षक छोटे लाल,विनोद दुबे, पंकज बैश, देव नारायण, बिहारी लाल, राकेश दुबे, साहित काफ़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।