गुरमा,सोनभद्र (ओमप्रकाश गुप्ता) खाताधारो ने विभिन्न समस्याओ को ग्राम प्रधान मारकुंडी के नेतृत्व मे सैकड़ो ग्रामीणो ने सोमवार के दिन मारकुंडी इंडियन बैक परिसर के सामने प्रदर्शन कर शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौपा। ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव का कहना था की बैक के जिम्मेदार अधिकारीगण अपने कार्यो को सही ढंग से नही करते जिससे गरीब तबके से आने वाले ग्रामीणो को केवाईसी, एनपीसीआई,आधार लिंक, पुराने पासबुक को
बदलने समेत बैक मे जमा धन को मनमानी तौर से काट जा रहा है।जिससे दुर दराज से आने वाले ग्रामीणो को घोर कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है।बैंक के अधिकारीगण ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान ना कर ग्रामीणो को डाट- फटकार कर वापस भगा दे रहे है। जिससे उनका खर्चा एंव समय नुकसान हो रहा है। उनको बैक प्रबंधक को ज्ञापन सौप जल्द से जल्द सभी समस्याओ का समाधान करने की अपील की गयी उन्होने कहा की एक माह के अंदर ग्रामीण खाताधारको के समस्याओ का सामाधान ना होने पर पुन: धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन की चेतावनी दी है।