---Advertisement---

इंटक के नेता राम कुमार मिश्रा हुए सेवानिवृत्त, हुई भावभीनी विदाई

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर ( रामजियावन गुप्ता ) स्थानीय रिहंद परियोजना में लगभग 38 वर्ष की लंबी सेवा देने के बाद शनिवार को राम कुमार मिश्रा उर्फ रामु मिश्रा सेवानिवृत हो गए । एनटीपीसी के प्रशासनिक भवन में प्रबंधन की ओर से उन्हें और पत्नी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
बिदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परियोजना प्रमुख पंकज मेदिरत्ता ने अपने संबोधन में कहा की मिश्रा जी का कार्यकाल अनुकरणीय रहा, परियोजना के प्रगति में इनका विशेष योगदान रहा। उन्होंने जीवन की नई पारी शुरू करने हेतु उन्हें शुभकामनाएँ दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।।
रामकुमार मिश्र अपने सहकर्मियों के साथ बिताए पलो को साझा करते हुए भायुक हो गए साथियों से बिछड़ते वक्त उनकी आंखे सजल हो गई।प्रशासनिक भवन से बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने जोशीले नारे लगाए व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।प्रशासनिक भवन से गाजे बाजे के साथ समर्थकों ने उन्हें आवास तक पहुंचाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा यह सम्मान कभी नही भुलाया जा सकेगा । कही भी रहूंगा यहां के जनहित के लिए सहयोग करता रहूंगा।

मूलरूप से मिर्जापुर के सीखड़ के रहनेवाले रामकुमार मिश्रा ने कम समय मे ही अपने सरल व्यक्तित्व से यहां के स्थानीय लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना लिया था ।
एनटीपीसी में अपनी सेवा शुरू करने के कुछ वर्षों बाद ही वे इंटक संगठन से जूड गए इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा व लगातार आगे बढ़ते हुए कई नए कीर्तिमान स्थापित किये । एनटीपीसी कर्मचरियों के साथ साथ यहाँ के स्थानीय लोगों के मुद्दों को उन्होंने प्रबंधन के सामने उठाकर उनका निराकरण करवाया । समस्या कैसी भी रही हो अवाम के हित के लिए उनका संघर्ष हमेशा याद किया जाएगा ।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक
Download App