---Advertisement---

औद्योगिककरण के साथ मानव के द्वारा लगातार किए जा रहे प्रकृति के दोहन से हो रहे है जलवायु परिवर्तन संजीव गौड

By Naushad Ansarie

Updated on:

---Advertisement---

अनपरा/सोनभद्र प्रकृति के दोहन से जलवायु में लगातार दबाव बढ़ाते जा रहा है। इसके प्रभाव से तापमान में बढ़ोतरी होते जा रही है, जिसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ रहा है।ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है भारत सरकार के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारा एक पेड़ मां के नाम वाले सपने को साकार करते हुए धरातल पर हम सबको उतरना है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड ने एमईआई एल अनपरा पावर के तहत कार्य करने वाली कंपनी साई सूर्या प्रोफेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बेलवादह ऐश डाइक के पास 1001 वृक्ष लगाने के अभियान के तहत कार्यक्रम रखा गया था। जिसका शुरुआत फीता काटकर मंत्री द्वारा किया गया। अतिथि का स्वागत कंपनी के कृष्णा नारा सत्यम, वेंकटेश के द्वारा अंग वस्त्र फूल माला के साथ नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों के द्वारा पुष्प से किया गया। स्वागत के बाद मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह ने कहा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ एक पेड़ मां के नाम के तर्ज पर नगर वासियों से अपने अपने घरों के आसपास कम से कम एक पेड़ लगाने का अपील किया। साई सूर्या कंपनी के एमडी रविंद्र बाबू नारा के निर्देशन में कृष्णा नारा के संयोजन में पिपरी गांव के आदिवासी बनवासियों के बच्चों को पठन पाठन साइकिल का भी वितरण किया गया। उनका कहना है सोशल वेलफेयर के तहत गांव के बच्चों को चयन कर आर्थिक सहायता किया जायेगा। गरीब के बच्चों को उत्थान के लिए अतिरिक्त राशि एसएसपीएस के द्वारा दिया जा रहा है। ग्रामीण के जीवन स्तर को उठाने में,ठेका, रोजगार भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर एमईआईएल पावर अनपरा के उप महा प्रबंधक सुधीर श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर सच्चिदानंद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलड़ोमरी वालकेश्वर सिंह, सत्यम वेंकटेश, मनीष सूद धर्मेंद्र सिंह ,ओमप्रकाश शर्मा ,अंकुश जायसवाल के सहित ग्रामीण व अन्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मध्य में पौधारोपण कर 1001 पौधे लगाने का लक्ष्य को शुभारंभ किया गया।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
मामलों के निस्तारण में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं-एसडीएम निखिल यादव कासगंज अधिवक्ता की हत्या के विरोध में सिविल एवं दुद्धी बार ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन नदी में मिला वृद्ध का शव लाखों की नकदी व जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ उपकोषागार को दुद्धी में वापस लाने के लिए स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री को सौंपा ज्ञापन 3 लाख के चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार कैलाश पनिका बने सपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव हरतालिका तीज पर विधि विधान पूर्वक कथा सुन महिलाओं ने व्रत का किया समापन मासूम बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में नाबालिक युवक पर केश दर्ज मासूम बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में नाबालिक युवक पर केश दर्ज
Download App