दुद्धी, सोनभद्र। तहसील मुख्यालय स्थित न्यायालय उप जिलाधिकारी पर भ्रष्टाचार एवं मुकदमे की पत्रावली के निस्तारण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए, अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार दुद्धी को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव की अगुवाई में पहुंचे दर्जनों आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम मुर्दाबाद, तहसील प्रशासन मुर्दाबाद सहित अन्य नारे लगाते हुए,एसडीएम कोर्ट के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।वक्ताओं ने कहा कि शासनादेश के बावजूद एसडीएम तहसील मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं। कई बार एसडीएम द्वारा वादकारियों के साथ दुर्व्यवहार कर थप्पड़ भी मारा जा चुका है। मुकदमे की पत्रावली के निस्तारण में भ्रष्टाचार व भारी अनियमितता बरती जा रही है।जिसके तहत मुकदमों की पत्रावली को आदेश हेतु सुरक्षित कर लिया जाता है। सुरक्षित पत्रावलियों में ना तो उसमें कोई आदेश पारित किया जा रहा है और ना ही उसमें कोई तारीख नियत की जा रही है। तहसील मुख्यालय पर प्रायः अनुपस्थित रहते हैं। इस रवैये से नाराज अधिवक्ताओं ने गत 5 फरवरी को बैठक कर सर्वसम्मति एसडीएम की निंदा कर स्थानांतरण करने की मांग किया था। इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। घंटो बवाल काटने के बाद तहसीलदार दुद्धी अजित सिंह, सीओ प्रदीप सिंह चंदेल के आश्वासन के बाद ज्ञापन देते हुए वापस हुए।
एडीएम सहदेव मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ताओं की शिकायत पर आज तहसील में जांच करने आया हूं। अभी जांच चल रही है। तहसील के समस्त अधिकारी कर्मचारियों से पूछताछ रिकार्ड की जा रही है।
एसडीएम दुद्धी के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
By sbnlive.net
Published on: