सोनभद्र
मिश्रा कोचिंग सेंटर के फेरवेल कार्यक्रम में बच्चे हुए सम्मानित
दुद्धी। स्थानीय कस्बा के मिश्रा कोचिंग सेंटर पर रविवार को फेरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फेरवेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन ने कोचिंग सेंटर के बेहतर सुविधा के लिए लाइब्रेरी बनाने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। पिछड़े जगह होने के बाद भी कम सुविधाओं में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी, दिलीप पांडेय, रामरक्षा पटेल, आयोजक संतोष मिश्रा, राजेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।