बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी रिहन्दनगर के धन्वन्तरि चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सा शिविर में भर्ती 500 रोगियों और उनके परिजनों को ग्राम प्रधान डोडहर के पी पाल ने नाश्ता की व्यवस्था कराई। शुक्रवार को एनटीपीसी रिहन्द के सीएसआर की तरफ से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रविवार की सुबह ग्राम प्रधान ने 500 मरीजो उनके परिजन और सहयोगीयो को नाश्ता करा कर पुण्य के भागीदार बने नाश्ता कराने वाली टीम में मुख्य रूप से
सूर्य प्रकाश, विजेश पाल , राम रतन, बनारसी लाल, राम अजोर पाल,राम लल्लू पाल
व हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ और सहयोगी उपस्थित रहे।
नेत्र चिकित्सा शिविर में ग्राम प्रधान ने 500 लोगो को कराया नाश्ता
Updated on: