बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री
विंढमगंज, सोनभद्र (सुमन गुप्ता)। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूडिसेमर के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर शनिवार को बाल संसद के चुनाव प्रधानाध्यापक राहुल रंजन के नेतृत्व में संपन्न हुआ। विद्यालय में बाल संसद का गठन भी कराया गया। टोटल 180 मत में से 138 मत पडे।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राहुल रंजन ने बताया कि शासन के निर्देशन अनुसार प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं को लोकतंत्रात्मक प्रणाली से अवगत कराने एवं विद्यालय व्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बाल कैबिनेट का गठन कराया जाता है। इसके साथ ही साथ छात्र व छात्राओं में जीवन कौशल का विकास करने, निर्णय लेने की क्षमता, नेतृत्व की क्षमता और संप्रेषण क्षमता अर्थात बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करने के लिए बाल संसद एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है आज बाल संसद का चुनाव विद्यालय के गुरुजनों के कुशल नेतृत्व में शांतिपूर्ण मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य पूर्ण किया गया आज मतगणना के पश्चात बाल संसद चुनाव में प्रधानमंत्री के पद पर सानिया कुमारी को 98 मत पाकर विजयी हुईं। , स्वच्छता मंत्री कोया कुमारी 82 मत, खेल मंत्री विक्रम कुमार 88 मत, शिक्षा मंत्री सुशील कुमार 92 मत, भजन मंत्री नेहा कुमारी 95 मत, सांस्कृतिक मंत्री विवेक कुमार 94 मत पाकर अपने-अपने पदभार को ग्रहण किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में मतदान व मतगणना के दौरान काफी उत्साह रहा व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रधानाध्यापक राहुल रंजन शिक्षामित्र रामकुमार अनीता पाल नाज़नीन बेगम का अथक सहयोग रहा।