पन्नूगंज /सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)
चतरा क्षेत्र के पन्नुगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत संडी निवासी 6 वर्षीय नाबालिक मासूंम बच्चे की लगभग 6:30 सांयम पास में बने पानी पीने के लिए कुआं में खेलते समय गिरने से मौके पर ही मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार रितेश बियार पुत्र अनिल बियार उम्र लगभग 6 वर्ष ग्राम पंचायत संडी घर के पास बने पानी पीने के लिए कुएं में खेलते हुए गिर गया जिससे पास मे खेल रही उसकी छोटी बहन परी ने घर के लोगों को कुएं में गिरने की जानकारी दी घर के लोगों के शोर शराबा करने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे कुएं में से बच्चे को निकालने के लिए काफी प्रयास किया जब तक कुएं में से मासूम बच्चे को निकाला जाता तब तक मासूम बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी रितेश दो भाई व एक बहन है रितेश के घर के लोगों के द्वारा बाइक पर बैठाकर के जिला चिकित्सालय सोनभद्र इलाज हेतु ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने चेकअप के बाद मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया संडी ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य रामराज सिंह ने बताया गया कि अनिल बिहार के दो लड़के व एक लड़की है और गरीब परिवार से आते हैं मेहनत मजदूरी करके अपना व घर के अन्य सदस्यों का भरण पोषण करते हैं मासूम बच्चे के मौत के बाद लोड़ी चौकी पर पीएम हेतु सूचना दे दी गई है