अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा
दुद्धी, सोनभद्र। अग्रहरि समाज की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में उत्सव वाटिका पर शनिवार की देर शाम संपन्न हुई। इसमें समाज के पिछले कार्यों की समीक्षा एवं जानकारी देने के साथ ही महाराज अग्रसेन जी की जयंती मनाने का विचार रखा गया। इसके साथ ही समाज में असहाय लोगों की आपात स्थिति में मदद एवं गरीब मेधावी बच्चो के उच्च शिक्षा दिलाने के लिए कोष आदि की व्यवस्था पर भी गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। उपस्थित सदस्यों ने अपने वक्तव्य के जरिये कई बिंदुओं पर सहमति जताने के साथ कारवाई के सुचारू रूप से संचालन हेतु समाज के युवा बिंग को बैठक में अहम जिम्मेदारी सौपी। इसके साथ ही सभी कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने के लिए समाज के सभी लोगो को बैठक चार अक्टूबर को आहूत किया गया है। जिसमे आगामी दिनों में होने वाले सभी कार्यक्रमों की घोषणा के साथ उसकी रणनीति तय किया जाएगा। संचालन कर रहे महामंत्री जवाहर लाल अग्रहरि ने बताया कि अग्रहरि सेवा समिति के नाम से रजिष्ट्रड समाज का बैंक एकाउंट खोला जा चुका है। बैठक में विनय कुमार, मुन्नीलाल गुप्ता, कन्हैया लाल,वीरेंद्र कुमार, कैलाश अग्रहरि, महेंद्र सिंह,आलोक कुमार, प्रशांत कुमार, ज्ञानेश्वर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार, गोरख अग्रहरि सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।