सोनभद्र

रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

दुद्धी, सोनभद्र। क्षेत्र के कटौन्धी गांव के समीप शनिवार को तड़के रेलवे लाइन पर एक दिव्यांग युवक का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गई। घंटो मशक्कत के बाद पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
हलका इंचार्ज दिग्विजय सिंह ने बताया कि दुद्धी से रेनुकुट रेल मार्ग के विद्युत पोल संख्या 288/39 ब्रिज संख्या 235 के समीप अप रेलवे ट्रैक पर 26 वर्षीय युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ था। काफी प्रयास के बाद उसकी शिनाख्त क्षेत्र के खैरटिया (मचबंधवा) निवासी हरदेव के रूप में हुई है। हादसे की सूचना उसके स्वजनों को देते हुए विधिक कारवाई की जा रही है। शुरूआती जांच पड़ताल में युवक दिव्यांग था,घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह आसपास के गांवों में मांग खाकर किसी तरह अपना गुजर बसर कर रहा था। ग्रामीणों की मुताबिक़ ट्रैक पार करते समय वह किसी ट्रेन के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App