सोनभद्र

श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व

दुद्धी, सोनभद्र। तहसील मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में गुरूवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व पुरे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। प्रात:काल घर की साफ़ सफाई के बाद स्वजनों संग स्नान आदि से निवृत होने के बाद लोग पूजा की थाली लिए सामूहिक रूप से होने वाले पूजा स्थलों की ओर रुख किया। इस मौके पर क्षेत्र के लगभग सभी देवालयों एवं मन्दिरों के अलावा अन्य कई सार्वजनिक स्थलों एवं निजी भवनों में विशेष सामूहिक पूजन का आयोजन किया गया था। साफ व पीले रंग के वस्त्र धारण किये लोग भगवान श्रीहरि का ध्यान करते हुए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ का श्रवण करते हुए उनकी प्रतिमा पर केसर, कुमकुम, हल्दी, फूल, अक्षत, फल और भोग आदि अर्पित कर लोक मंगल की कामना किया। इसके बाद कच्ची डोरी में चौदह गांठ लगाकर भगवान श्री हरि को “ऊँ अनंताय नमः” मंत्र का जाप कर अपने एवं स्वजनों के दीर्घायु एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए कच्चा सूत को अपनी बांह पर बांधा। मान्यता है कि इस रक्षा सूत्र को धारण करने से आरोग्य का वरदान मिलता है। साथ ही सभी प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं। इसके पश्चात लगभग सभी घरो में पुरे दिन आटे से बनी प्रसाद (पूड़ी व् सेवइ) का दौरा चलता रहा।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App