सोनभद्र
चोरों ने गुमटी से सामान सहित नगदी किया गायब
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बा के रामनगर रेलवे गेट संख्या 63 सटे हुए एक लोहे की गुमटी से चोरों ने हजारों के सामान सहित नगदी को लेकर फरार हो गए। गुमटी दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम रोजाना की तरह अपनी दुकान को बंद कर बगल में ही घर चले गए। तड़के सुबह उठकर दूकान पहुँचकर देखें को हैरान हो गए। गुमटी के दुकान का ताला तोड़कर जनरल समान गायब कर दिए। जिसमें कुछ नगद धनराशि भी था। जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई है।