नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस. अंसारी)। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चन्देल की अगुवाई में कोतवाल नागेश सिंह रघुवंशी तहसील मुख्यालय के म्योरपुर तिराहे पर शनिवार को दोपहर बाद घंटो वाहनों की जांच पड़ताल की| इस दौरान दर्जनों चार पहिया वाहनों में लगी काली फिल्म पुलिस कर्मियों ने सख्ती के निकाले| इस दौरान कई वाहनों का इ चालान भी किया|
अपराधियों पर अंकुश लगाने की नियत से इन दिनों जिलेभर में संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल के क्रम में शनिवार को सीओं,कोतवाल के साथ अमवार चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव ने म्योरपुर तिराहे पर भारी पुलिस बल के साथ मुश्तैद थे| तिराहे से गुजरने वाले वाहनों की डिग्गी खोलकर संदिग्ध सामानों की जांच के अलावा लग्जरी वाहनों के विंडो में लगे काली फिल्म को भी हिदायत के साथ सख्ती पूर्वक उतारा गया| इस बाबत सीओं श्री चन्देल ने बताया कि यह अभियान एक साथ समूचे क्षेत्र में चलाया जा रहा है| यह कारवाई अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए की जा रही है|