सोनभद्र

एसटीएफ व कोतवाली पुलिस ने दुद्धी में बरामद की 17 लाख का गांजा

जड़ी-बूटी के ट्रक में छिपाकर रखी गई थी डेढ़ कुन्तल गांजा

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। एसटीएफ प्रयागराज व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात तस्करी के लिए ले जाये जा रहे लगभग डेढ़ कुंतल गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। ट्रक न. यूपी 25 ईटी 4010 पर 300 बोरा लदे जड़ी-बूटी के बोरों के बीच छिपाकर 7 बोरियों में रखा एक कुंतल 34 किलो अवैध गांजा की रैकी कार सवार लोग कर रहे थे। पुलिस ने ट्रक व बोलेनो कार न. यूपी 81सीवाई 5804 में सवार मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करने के साथ ही सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर बरामद गाँजा कार में छिपाकर उड़ीसा से अलीगढ़ ले जा रहे थे। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये बताई जा रही है।
दुद्धी कोतवाली रजखड़ में मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्रधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद गोंड ने बताया कि “मुखबिर की सुचना पर STF प्रयागराज और दुद्धी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो वाहन से गाँजा की खेप ले जा रहे 7 अंतराज्जीय तस्करों में इब्ने हसन खान पुत्र वकील अहमद खान निवासी बरेली, शारदा प्रसाद उर्फ नन्दू पुत्र स्व0 रामसजीवन निवासी रायबरेली, मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोन्टी पुत्र भानू प्रताप सिंह निवासी अलीगढ़, सौरव कुमार पुत्र स्व0 सुरेश पाल सिंह निवासी अलीगढ, अशोक कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी बुलन्दशहर, अविनाश उर्फ काना पुत्र धर्मवीर सिंह और राज कुमार सिंह पुत्र स्व0 रविन्द्र पाल सिंह निवासी अलीगढ़ को बीती रात दुद्धी रनटोला मार्ग पर दुम्हान गाँव के पास से गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध NDPS के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गांजा बरामद करने वाली कोतवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह, दुद्धी चौकी इंचार्ज कमल नयन दुबे, उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी श्रीकांत यादव, जनमेजय कुशवाहा के साथ-साथ एसटीएफ की टीम में उप निरीक्षक रणेंद्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, रोहित सिंह व किशन चंद शामिल थे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल
Download App