भाजपा जिलाध्यक्ष ब्लाक प्रमुख ने किया आयुष्मान कार्ड,व आवास का वितरण
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) विकास खंड नगवा के ब्लाक परिसर में मंगलवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता और ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह द्वारा लाभार्थियों को 17 आयुष्मान कार्ड और 21 मुख्यमंत्री आवास की चाभी वितरित किया गया इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन और महात्मा गांधी के जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाडा़ के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और आवास कि चाभी का जो वितरण किया गया यह निश्चय ही केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश की योगी सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाना हम लोगों का शौभाग्य है आने वाले समय में जल्द से जल्द सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है इसके पूर्व ब्लॉक प्रमुख और भाजपा के नगवां मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मिर्जापुर सोनभद्र के चेयरमैन जगदीश पटेल,पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, खंड विकास अधिकारी नगवां उत्कर्ष सक्सेना,शंभूनारायण सिंह, बलदेव सिंह, अनिल सिंह, परमानंद पटेल, संदिप मिश्रा, राजेश कुमार चौरसिया,देवी सिंह, धीरेन्द्र पटेल, कृष्णराम दुबे, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।