भदोही के साथ क्रिकेट सीरीज के लिए अंडर-16 सीपीपी सोनभद्र का ट्रायल 24 सितंबर को होगा
अनपरा/सोनभद्र क्रिकेट परफॉरमेंस पॉइंट, क्रिकेट अनपरा के तत्वावधान में होने वाले अंडर-16, 5 एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के लिए सीपीपी सोनभद्र क्रिकेट टीम का ट्रायल 24 सितंबर रविवार को सुबह 10 बजे से अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में होगा । जिनका चयन एनएनएस एकेडमी सुरियावां भदोही बनाम सीपीपी सोनभद्र के मध्य होने वाले 5 वनडे सीरीज के लिए होगा जो कि 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में रंगीन पोशाक में 50 ओवरों का खेला जायेगा इस सीरीज में मैन ऑफ दी सीरीज पाने वाले को हीरो रेंजर साइकिल दिया जाएगा । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा ने बताया कि 10 अक्टूबर को क्रिकेट अनपरा द्वारा 100 वाँ मैच का आयोजन होने जा रहा है जो भी खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेंगे वे पूरे किट में आयेंगे । अधिक जानकारी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर लव वर्मा से 9455567952, 7007036460 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।