दुद्धी, सोनभद्र। नगर के श्री संकट मोचन मंदिर पर विकास क्लब दुर्गा पूजा समिति की बैठक संरक्षक चंद्रिका प्रसाद आढ़ती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।पूजा समिति के अध्यक्ष रवि जायसवाल एवं सचिव मोती अग्रहरि ने बैठक में पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए,पूजनोत्सव में भरपूर सहयोग के लिये सभी माननीय सदस्यों का आभार जताया गया।इसके बाद इस वर्ष भी मां दुर्गा पूजनोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई और नई कमेटी का गठन किया गया। मुख्य संरक्षक नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन, संरक्षक मंडल में चन्द्रिका प्रसाद आढ़ती, भोलानाथ आढ़ती, गणेश जौहरी,अछैबर नाथ ,राकेश श्रीवास्तव, विष्णु अग्रहरि, देवेश मोहन, रामजी पांडेय, रूपेश जौहरी,डॉ हर्षवर्धन को शामिल किया गया है।जबकि अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दोबारा रविशंकर जायसवाल को ही दी गयी एवं सचिव मनीष जायसवाल बनाये गये।इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, जयप्रकाश(मोती)अग्रहरि,राजेश कसेरा, उपाध्यक्ष संदीप कुमार व धनंजय कुमार, उपसचिव ऋषभ मिश्रा व अनुराग त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल, सहकोषाध्यक्ष अनुरोध भोजवाल, ऑडिटर राकेश श्रीवास्तव,विधिक सलाहकार विष्णुकांत तिवारी एडवोकेट, पूजा पंडाल प्रभारी कल्याण मिश्रा, सूचना मंत्री पिंकू कुमार व यश चौरसिया बनाये गये। वहीं सदस्य कार्यकारिणी में भीम जायसवाल, अविनाश गुप्ता, रंजीत सेठ, कुमार कुंदन, शुभम जायसवाल, विवेक मोहन,उत्कर्ष जायसवाल, रविरंजन, सुरेंद्र कुमार बिगऊ, अनुराग जायसवाल,वीरेन्द्र जायसवाल, पीयूष कसेरा,हिमांशु सोनी, अमित कुमार टूटू सहित अन्य लोग शामिल हैं।
विकास क्लब दुर्गा पूजा समिति के रवि जायसवाल बने अध्यक्ष, मनीष सचिव
Published on: