प्रेरणा फाउंडेशन हॉस्पिटल के एक वर्ष पूरा होने पर धूमधाम से मनाया वर्षगांठ
क्षेत्रीय चिकित्सकों व स्वास्थ्य कार्यकताओं को अंगवस्त्रम से किया सम्मान
गरीब मरीजों व तीमारदारों में बांटे गए कंबल और साड़ी
दुद्धी, सोनभद्र। प्रेरणा फाउंडेशन (एनजीओ) हॉस्पिटल के एक वर्ष पूरे होने पर शनिवार को हर्षोल्लास के साथ वर्षगांठ मनाया गया। सुबह 10 बजे देर रात तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये गए। फाउंडेशन के अध्यक्ष बनारसी शाह द्वारा क्षेत्रीय चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर आमजन की सेवा करने वाली आशाओं व अन्य स्वास्थ्य कार्यों से जुड़े लोगों को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक अभिषेक रंजन ने 40 महिला मरीजों व उनके तीमारदारों को साड़ी व राज रंजन ‘शिवा’ ने 40 ग्रामीण मरीज व उनके सहयोगियों को कंबल वितरित किया। दोपहर में हजार से ऊपर लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजन व देर शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी, डॉ संजय, अधिवक्ता छोटे लाल गुप्ता, दुद्धी जिला बनाओ के प्रभु सिंह , वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, गोपाल कृष्ण जायसवाल, लियाकत खान, कल्लन खान, पत्रकार इब्राहिम खान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।