---Advertisement---

आकाशीय बिजली से हो रही मौतों पर आईपीएफ ने जताई गहरी चिंता

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

तत्काल लगे तड़ित चालक यंत्र, सीएम को ट्वीट कर की मांग
म्योरपुर, सोनभद्र। आकाशीय बिजली के कारण तीन दिनों में मासूम बच्चों समेत 10 लोगों की हुई मौत पर ऑल इंडिया पीपुल्स ने फ्रंट ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर सोनभद्र जनपद के पठारी पहाड़ी अंचल में तत्काल आकाशीय बिजली को रोकने वाले तड़ित चालक यंत्र लगाने की मांग की है। आईपीएफ के जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका ने बताया कि हर साल सोनभद्र जनपद में दर्जनों लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मरते और घायल होते हैं। इनकी जान बचाने के लिए आइपीएफ समेत तमाम संगठनों द्वारा तड़ित चालक यंत्र लगाकर लोगों की जान बचाने की अपील लंबे समय से हर सरकार से की जाती रही है। इस सरकार में भी इस संबंध में पत्र दिया गया और दुद्धी विधायक समेत तमाम तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा था कि तड़ित चालक यंत्र तत्काल लगाए जाएंगे। लेकिन आज तक यह काम नहीं हुआ और आम आदमी को अपनी जिंदगी देनी पड़ रही है। इसलिए सरकार तत्काल इस पर पहल करें और मानसून आने से पहले तड़ित चालक यंत्र को लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि सोनभद्र को नंबर वन बनाने की घोषणा करने वाली इस सरकार में सोनभद्र उपेक्षित जिला बना हुआ है कहीं फ्लोरोसिस की वजह से लोग विकलांग हो रहे हैं और कहीं आकाशीय बिजली से बेमौत मर रहे हैं। विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है। लोगों के दवा इलाज का भी समुचित इंतजाम नहीं है अस्पतालों में जांच और दवाओं का घोर अभाव बना हुआ है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत शिव शिष्य परिवार ने दीदी नीलम आनंद के जन्मदिन पर एक हजार पौधे लगाये जनपद की जन समस्याओं के निराकरण हेतु भाकपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम को दिया गया पत्रक। सैकडो कावड़ियों का जत्था बोलबम के लिए निजी बस से रवाना तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर,पिता पुत्र गंभीर पत्नी घायल भारत सेवा फाउण्डेशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन चौकी प्रभारी बरौधा जयशंकर राय ने दश किलो अवैध गांजा के साथ स्कुटी सवार दो तस्करो को किया गिरफ्तार अभिलेखों के गायब किये जाने के मामले में दुद्धी तहसील के पेशकार पर मुकदमा दर्ज टैबलेट वितरण मे प्रभाशंकर मिश्रा के बोल आज के बच्चे कल के भविष्य बरवाटोला खदान मलिक पर करोड़ों का जुर्माना
Download App