सोनभद्र
हिट स्ट्रोक से सब इंस्पेक्टर हुए बेहोश
दुद्धी, सोनभद्र। विंढमगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक गोपाल सिंह सोमवार को दोपहर बाद अचानक थाने में ही कामकाज करते हुए बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें लेकर भागे भागे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये। चिकित्सकों की जांच पड़ताल में वे हिट स्ट्रोक के शिकार हो गये। जिससे उनका बायां अंग काम करना बंद कर दिया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें स्वजनों के साथ बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर का दिया गया है।