Trusted Online Taxi Booking Services in India

Book Now
सोनभद्र

जन नेता राहुल गांधी का यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर में पदयात्रा निकाल केक काटकर मनाया हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा कि मौजूदा दौर में राहुल गांधी देश के सबसे ईमानदार नेता है वह लगातार 2014 के बाद बढ़ती महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चीनी अतिक्रमण गलत नोटबंदी गलत जीएसटी महिला उत्पीड़न पहलवानों के उत्पीड़न किसानों को उत्पीड़न के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो मोदी सरकार के तानाशाही के खिलाफ एक लंबी जंग लड़ रहे हैं हम उनके जन्मदिन पर उन्हें कोटि-कोटि बधाई देते है।

भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय ने कहा कि जिस तरीके से हमारे नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा करके मोहब्बत का मिसाल आम जनमानस में पेश किया है उससे देश में नफरत फैलाने वाली भाजपा और आर एस एस सत्य में है वह लगातार झूठ अफवाह प्रोपेगेंडा के आधार पर राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए अब तक कई वर्षों में अरबों रुपए खर्च कर चुके हैं लेकिन जनता यह जानती है कि मोदी सरकार अदानी और अंबानी की सरकार है जबकि कांग्रेस और राहुल गांधी आम जनता के हितों की बात करते हैं जनता के लिए जन कल्याणकारी नीतियां बनाते हैं महिलाओं, नौजवानों, बेरोजगारों के प्रति आवाज उठाते हैं अगर आज इस तानाशाही मोदी सरकार के हुकूमत से कोई दो-दो हाथ कर रहा है तो बस सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी है ऐसे में हम अपने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को दीर्घायु होने की मंगल कामना करते हैं वह सदैव स्वस्थ मस्त प्रसन्न रहते हुए यूं ही हम सभी का नेतृत्व करते रहें।।

उक्त अवसर पर शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी,स्वामी अरविंद सिंह, , कौशलेश पाठक, रामानंद पांडेय, पंकज मिश्रा, गुंजन श्रीवास्तव, जितेंद्र पांडेय,बंशीधर पांडेय, राधेश्याम पटेल, कन्हैया पांडेय, प्रदीप चौबे ,रामरूप शुक्ला, निगम मिश्रा पांडेय, प्रांजल श्रीवास्तव शैलेन्द्र चतुर्वेदी, राहुल पटेल, अकरम खान,समेत तमाम युवा साथी मौजूद रहे।।

Arvind Gupta

अरविंद गुप्ता पन्नूगंज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही अरविंद गुप्ता जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सौहार्द एवं भाई चारे का प्रतीक है होली महापर्व आर पी सिंह म्योरपुर हवाई पट्टी परिसर में आग से मचा हड़कंप, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत ... अपडेट होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पे रंगदारी के नियत से हमला करने... Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उड़ाये अबीर गुलाल एसओजी एंव चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दुद्धी ने किया बैठक होली और रमजान के मद्देनजर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रेणुकुट मे निकाला फ्लैग मार्च कम्पोजिट विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
Download App