जन नेता राहुल गांधी का यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर में पदयात्रा निकाल केक काटकर मनाया हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा कि मौजूदा दौर में राहुल गांधी देश के सबसे ईमानदार नेता है वह लगातार 2014 के बाद बढ़ती महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चीनी अतिक्रमण गलत नोटबंदी गलत जीएसटी महिला उत्पीड़न पहलवानों के उत्पीड़न किसानों को उत्पीड़न के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो मोदी सरकार के तानाशाही के खिलाफ एक लंबी जंग लड़ रहे हैं हम उनके जन्मदिन पर उन्हें कोटि-कोटि बधाई देते है।
भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय ने कहा कि जिस तरीके से हमारे नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा करके मोहब्बत का मिसाल आम जनमानस में पेश किया है उससे देश में नफरत फैलाने वाली भाजपा और आर एस एस सत्य में है वह लगातार झूठ अफवाह प्रोपेगेंडा के आधार पर राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए अब तक कई वर्षों में अरबों रुपए खर्च कर चुके हैं लेकिन जनता यह जानती है कि मोदी सरकार अदानी और अंबानी की सरकार है जबकि कांग्रेस और राहुल गांधी आम जनता के हितों की बात करते हैं जनता के लिए जन कल्याणकारी नीतियां बनाते हैं महिलाओं, नौजवानों, बेरोजगारों के प्रति आवाज उठाते हैं अगर आज इस तानाशाही मोदी सरकार के हुकूमत से कोई दो-दो हाथ कर रहा है तो बस सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी है ऐसे में हम अपने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को दीर्घायु होने की मंगल कामना करते हैं वह सदैव स्वस्थ मस्त प्रसन्न रहते हुए यूं ही हम सभी का नेतृत्व करते रहें।।
उक्त अवसर पर शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी,स्वामी अरविंद सिंह, , कौशलेश पाठक, रामानंद पांडेय, पंकज मिश्रा, गुंजन श्रीवास्तव, जितेंद्र पांडेय,बंशीधर पांडेय, राधेश्याम पटेल, कन्हैया पांडेय, प्रदीप चौबे ,रामरूप शुक्ला, निगम मिश्रा पांडेय, प्रांजल श्रीवास्तव शैलेन्द्र चतुर्वेदी, राहुल पटेल, अकरम खान,समेत तमाम युवा साथी मौजूद रहे।।