चोपन गढ़वा व चोपन-सिंगरौली रेलवे लाइन पर बने पुल संख्या 382 का मरम्मत युद्ध स्तर पर जारी
सोनभद्र (विकास द्विवेदी) वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर डाला वैष्णों मंदिर के पास चोपन गढ़वा व चोपन सिंगरौली रेलवे लाइन पर बने पुल संख्या 382 का मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बता दें कि बीते 10 जून को वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर डाला वैष्णों मंदिर के पास चोपन गढ़वा व चोपन सिंगरौली रेलवे लाइन पर बने पुल संख्या 382 में हल्की दरार पड़ गया था। पूर्व मध्य रेलवे ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया था। यह रेलवे पुल तीन साल पहले ही बनकर तैयार हुआ था और अभी दूसरा पुल निर्माणाधीन है। इस बीच एक पुल में दरार आने की वजह से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया। एफको प्राइवेट लिमिटेड के इंजिनियर की मौजूदगी में कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।
बग्घानाला से आने वाली गाड़िया कोटा टोला होते हुए स्टेट हाइवे पर पहुंचेगी। डाला शहीद स्थल से ओबरा होते हुए बघघा नाला मार्ग पर पहुंचेंगी। उपसा टोल के एक अधिकारी ने बातचीत में बताया कि कार्य तेजी से शुरू है। डेढ़ माह के अंदर कार्य पूर्ण होने की पुरी संभावना है।