सड़क हादसे में दो शिक्षक हुए गंभीर, रिफर
विधायक सीएचसी पहुंच जाना स्वास्थ्य सुविधा का हाल, सीएमओ से वार्ता की
सीटी स्कैन हेतु केंद्र अधीक्षक ने जिला अस्पताल किया रिफर
दुद्धी, सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली में बाइक से जा रहे दो शिक्षक बकरी को बचाने में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार की शाम करीब छः बजे प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षक घीवहीँ गांव में विद्यालय के कार्य से जा रहे थे। उसी दौरान महुली गांव में पहुँचते ही बाइक के सामने एक बकरी को बचाने में अनियंत्रित हुई और गिर गए जिससे मनोज जायसवाल पुत्र सभापति प्रसाद निवासी गुलालझारिया व मिथिलेश पुत्र शंभू नाथ निवासी दुद्धी दोनों शिक्षक को गंभीर चोट आई। ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। मनोज जायसवाल के सर में चोट लगने से सीटी स्कैन व शिक्षक मिथलेश का हाथ टूट जाने से हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास बेहतर इलाज हेतु दोनों शिक्षकों को केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। क्षेत्रीय विधायक के शुभचिंतक विनोद जायसवाल के छोटे भाई के एक्सीडेंट की खबर सुनते ही विधायक रामदुलार सिंह गोंड अपने सहयोगी भाजपा जिलामंत्री दिलीप पांडेय, गोल्डन आदि के साथ पहुंच कर कुशलक्षेम पूछा। जिला अस्पताल रिफर होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी से भी त्वरित बेहतर इलाज हेतु वार्ता किये।