दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में विषाक्त पदार्थ के सेवन करने से युवती की मौत हो गई। क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में अपने मौसी के घर आई युवती संजू 17 पुत्री हरिदास निवासी डाला सोनभद्र मंगलवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे कीटनाशक दवा का सेवन कर अचेत हो गई। उस दौरान घर मे कोई भी नहीं था। जबकि छोटे बच्चों ने देखते ही घर के आस पास के लोगों को जानकारी दिया। घटना की सूचना मिलते ही अचेतावस्था में युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया। जहाँ उपचार के दौरान गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आधी रात्रि को युवती की मौत हो गई।
युवती के माता पिता के नहीं होने की वजह से संजू को अपने रिश्तेदारों के यहाँ ज्यादातर रहा करती थी। युवती पिछले कई दिनों से डाला में ही रह रही थी। सप्ताह दिनों पूर्व में ही अपने मौसी के घर दुद्धी कोतवाली के डूमरडीहा गांव में रह रही थी।
विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवती की मौत
Published on: