सोनभद्र
लैंपस चुनाव में भाजपा के तीन अध्यक्ष हुए निर्विरोध निर्वाचित कार्यकर्ताओं में हर्ष
चोपन, सोनभद्र। रविवार को शांति पूर्ण ढंग से सहकारी समिति लैंपस अध्यक्ष चुनाव सम्पन्न हो गया सुबह से ही ब्लॉक परिसर में लोगों का जमावड़ा लग गया जहाँ चुनाव अधिकारी सुरेश सिंह के देखरेख में चुनाव हुआ जिसमें भाजपा की श्यामसती देवी पत्नी सुरेश तिवारी निर्विरोध से चुनाव जीत गई वहीं जुगैल लैंपस में धर्मेन्द्र सिंह व सलखन में सत्यदेव पाण्डेय निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित लैंपस अध्यक्षों को मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह द्वारा विकास खंड चोपन के परिसर में माला पहनाकर बधाई दिये | इस दौरान जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद,संजीव तिवारी, उदयनारायण पाण्डेय, रामनारायण पाण्डेय,रामपृत गुर्जर,घनश्याम चौधरी, परशुराम केशरी, तेजवंत पाण्डेय, विकास सिंह छोटकू आदि मौजूद रहे चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चोपन पुलिस मुस्तैद रही|