सोनभद्र
सत्यदेव पांडेय साधन सहकारी समिति मारकुंडी के चुनाव मे निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
गुरमा, सोनभद्र। साधन सहकारी समिति मारकुंडी (पइका) के अध्यक्ष पद पर सत्यदेव पांडे निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष पद हेतु किसी अन्य उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया जिसके उपरांत चुनाव अधिकारी ने सत्य देव पांडेय को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया जिससे भाजपाइयों में हर्ष व्याप्त के साथ खुशी की लहर दौड़ गई लोगों ने माल्यार्पण कर सत्यदेव पांडेय का स्वागत किया।इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष शुनील सिंह, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भगवान दास “उर्फ” संजय केशरी भाजपा नेता विकास पटेल, शिवकेदार गुप्ता,परशुराम केशरी,जगलेश्वर मौर्या ,राजकुमार मिश्र,कमला यादव,,विकास चौबे, संदीप पांडेय, तेजबंत पांडे,परशुराम केसरी,राकेश देव पांडे,रंगनाथ मिश्रा,परशुराम केसरी,आदि किसान मौजूद रहे।